2 दिवसीय अधिवेशन में प्रधान प्रतिनिधि राजपुरोहित को बनाया राजपुरोहित विकास न्यास ट्रस्ट आसोतरा ट्रस्टी

 सरदारशहर एक्सप्रेस 8 मई 2023 । हाल ही में राजपुरोहित विकास न्यास ट्रस्ट का 2 दिवसीय अधिवेशन आसोतरा (बाड़मेर) में आयोजित हुआ। 2 दिवसीय अधिवेशन में सरदारशहर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित को समाज के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में राजपुरोहित विकास न्यास ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने आभार व्यक्त करते हुए ब्रह्मधाम एवं कुल गुरु खेतेश्वर दाता के मंदिर में धोक लगाकर देश में सुख समृद्धि की कामना की !! इस अवसर पर ब्रह्मधाम गादीपति गुरुदेव श्री 1008 तुलछाराम जी महाराज एवं वेदांताचार्य गुरुदेव श्री ध्यानाराम जी महाराज का आशीर्वाद लिया।