
सरदारशहर एक्सप्रेस 1 जुलाई 2023। स्थानीय रोटरी क्लब सरदारशहर द्वारा पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया रोटरी क्लब सचिव देवकी नंदन ढाढरिया ने बताया कि रिको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पानी की टंकी के कैंपस में रोटरी क्लब के नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री शंकर लाल प्रेमाणी तथा संजय कंदोई द्वारा पहला पौधा लगा कर वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब अध्यक्ष किशोर सिंह राठौड़ ने बताया इस सत्र में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के हर वर्ष की भांति लगभग 5000 पौधों का गांव व शहर में वितरण किया जाएगा जिसका आर्थिक सौजन्य श्री भंवर लाल रामावतार कंदोई परिवार का रहेगा ।
कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष किशोर सिंह राठौड़ , पूर्व अध्यक्ष झब्बरमल दुगड़ ,सुरेंद्र कुमार जैसनसरिया ,बनवारीलाल जांगिड़,राजन जांगिड़श्याम कुमार तोषनीवाल, विकास लखोटिया, नवनीत जयसंसरिया, दीपक जैन ,हेमंत जैसनसरिया, राजकुमार खटोड़, गणेश जैसनसरिया,शिवशंकर रातुसरिया, पंकज गर्ग, राजीव भोजक उपस्थित रहे । कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजक सौरभ जयसंसारिया थे ।