सरदारशहर एक्सप्रेस 19 मई 2023। शहर के मेगा हाइवे पर रामगढ़िया हॉस्पिटल के पास चलती बस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । राजकीय अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एएसआई राजेंद कुमार ने बताया कि तारानगर रोड़ पर स्थित वीर तेजाजी कॉलोनी निवास जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि मेरे पिताजी राजेंद्र कुमार सावर में पाइप फंवारा की दुकान कर रखी है जहा फांवरा रिपेयर का काम भी करते हैं मेरे पिताजी कल दिनांक 18 मई 2023 को मालसर फंवारा रिपेयर कर बस संख्या RJ 10 PA 5904 से सवार हो कर फाटक के पास वाली सीट पर बैठ कर सरदारशहर आ रहे थे जब बस करीब 12:30 बजे रामगड़िया हॉस्पिटल के पास पहुंची तो मोड़ पर बस चालक ने अपनी बस तेजगति, गलफत व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोड़ते हुए अचानक ब्रेक लगाए।जिसके कारण झटका लगने से बस का फाटक खुल गया और मेरे पिताजी बस से उछल कर बाहर गिर गए।

 

जिसके कारण मेरे पिताजी के सर पर गंभीर चोट आई है मौके पर मौजूद शीशपाल लूहार व अन्य लोगों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया स्थिति गंभीर होने के कारण मेरे पिताजी को बीकानेर रेफर कर दिया। जहा बीकानेर के जीवन रक्षा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान पिताजी की मौत हो गई। बीकानेर से सरदारशहर लाकर शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के पुत्र जितेंद्र कुमार भाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बस चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।