
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर हनुमानगढ़ रोड़ पर पिछले दिनों मिले शव के हत्या का खुला राज, मृतक की जेब में मिली बस की टिकट से खुला राज, एमपी निवासी राहुल ने दोस्त के साथ मिलकर की थी अपने मौसा की हत्या, मात्र 1 लाख रुपए के लिए राहुल ने की थी मौसा की हत्या, झालावाड़ निवासी मृतक श्यामसिंह करता था मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस ने प्रदीप उर्फ पवन और राहुल को मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार, थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने मय टीम की कार्रवाई