सरदारशहर एक्सप्रेस। विजयदशमी पर्व एवम सरदारशहर एकता मंच के प्रथम स्थापना वर्ष के उपलक्ष में आयोजित भव्य सरदारशहर उत्सव के अंतर्गत ताल मैदान में आयोजित ओपन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हशनगढ़ ( हरियाणा ) की टीम ने संस्कार एकेडमी सरदारशहर की टीम को 35- 23 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया । विजेता टीम को 31000 हजार , उपविजेता टीम को 21000 रुपये एवम ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गए । उधर साइकिल रेस में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न 4 के छात्र शिवम मण्डल ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया । दोनों ही खेल स्पर्द्धाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे । एकता मंच अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।