
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में सरदारशहर की आदर्श भी रही टॉप
सरदारशहर एक्सप्रेस 2 जून 2023। आदर्श ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के विद्यार्थीयों ने आज घोषित सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बाजी मार कर परचम लहराया है। विद्यालय की छात्रा छवि अग्रवाल 97.33% के साथ टॉपर रही। मुकेश ढाका 95.67%, बसंत तिवारी 95.17%,ज्योत्सना शर्मा 95.17%, श्री कृष्ण 94.33%, युवराज स्वामी 93.17%,फाल्गुनी शर्मा 93.17%,महेश सुथार 92.83%, ऋतू पारीक 92.17%, महिमा चौधरी 92.17%, दीपिका 91.67%, हर्षिता गोस्वामी 91.33%,कलावती बेनीवाल 91.17% ,निखिल जोशी 91.17%,डिम्पल सैन 91%, दिवांश सांखला 90.67%,निर्मला जाखड़ 90.17%,भावेश चौधरी 90.17% सहित 18 आदर्श प्रतिभाओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए । परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बड़ी संख्या में अभिभावक ,विद्यार्थो तथा गुरुजनों ने विद्यालय पहुँच कर एक दूसरे को बधाई दी तथा मिठाई वितरित की । विद्यालय में जश्न का सा माहौल देखते ही बन रहा था।
सचिव राधा लाटा ने बताया कि कल सुबह 9 बजे विद्यालय प्रांगण में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्म्मनित किया जाएगा ।