
उत्कृष्ट परिणाम वाली बेटियों का सम्मान
राजकीय टांटिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर में प्रधानाचार्य गिरीश लाटा की अध्यक्षता और उपप्राचार्य कंचन स्वामी के आतिथ्य में 75% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया! कला वर्ग प्रभारी कृष्णगोपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि विधालय में पूनम डूडी ने 91.40% अंक प्राप्त करके विधालय का मान बढ़ाया है! व्याख्याता विजय पारीक ने कहा कि विधालय की 31 बेटियों को चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है! सम्मान समारोह में व्याख्याता विकास पारीक, रमेश सैनी, प्रेमलता चौहान, मनीष सेवदा श्रीभगवान डूडी ने अपने विचार व्यक्त किए! सम्मान समारोह का सफल संचालन व्याख्याता विकास पारीक ने किया!