
बंधनाऊ के विधार्थियों ने कला वर्ग में दिया उत्कृष्ट परिणाम
सरदारशहर एक्सप्रेस 27 मई 2023। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंधनाऊ के विधार्थियों ने कला वर्ग में उत्कृष्ट परिणाम दिया है!
विधालय के प्रधानाचार्य शिवभगवान सिद्ध ने बताया कि कला वर्ग में 56 विधार्थियों में से 12 ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है!
विधालय के वरिष्ठ अध्यापक मनोज गौड़ ने बताया कि विधालय की प्रतिभावान छात्रा पूजा भाकर ने 94.80% अंक प्राप्त करके विधालय परिवार को गौरवान्वित किया है! पूजा भाकर के अलावा विधालय की छात्रा वसुंधरा ने 87.20% तथा यशोदा ने 83.20% अंक प्राप्त किए है!
SDMC सदस्यों ने विधालय के शानदार परिणाम रखने पर विधालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी है।