
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रदर्शनी में एकेडमी के विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर उनके बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान होना आवश्यक है। आज संस्था द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के व्यावहारिक और तार्किक ज्ञान को बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर संस्था निदेशक दिव्या गौड़, प्रभारी आलोक सिंह, प्रथम गौड़, अंकिता धांधल, दिव्या सोनी, हिमांशु सोनी, टीना शर्मा सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित रहे।