सरदारशहर एक्सप्रेस 30 मई 2023। आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं 4 में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर आदि का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैन समाज के पदाधिकारी करणी दान जाड़ीवाल, उपाध्यक्ष सेन समाज भीकमचंद परिहार, उमेद जाड़ीवाल भंडारपाल, मांगीलाल जाड़ीवाल भंडार पाल, गिरधर गोपाल भाटी विकास भारतीय जीवन बीमा भारतीय जीवन बीमा निगम आदि द्वारा सेन जी महाराज की शोभा यात्रा व झांकी में उत्कर्ष सेवा सहयोग प्रदान करने पर स्काउट गाइड रोवर रेंजर आदि का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर करणीदान जाड़ीवाल उपाध्यक्ष सेन समाज ने कहा कि स्थानीय संघ स्काउट गाइड टीम सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई है शहर में होने वाले विभिन्न सामाजिक धार्मिक और प्रशासनिक कार्यों में स्काउट गाइड पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा प्रदान करते हैं स्काउट गाइड की टीम की प्रशंसा की गई। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में विभिन्न विषयों जैसे नृत्य इंडोर गेम्स पेंटिंग ब्यूटी पार्लर आर्ट एंड क्राफ्ट सिलाई मेहंदी स्पोकन इंग्लिश आदि विषयों का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक धार्मिक और प्रशासनिक आयोजनों में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले स्काउटर गाइड सुरेशचंद्र शर्मा, अरुणा शर्मा, इंदु बाला वर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल ,विनोद कुमार मीणा, बाबूलाल स्वामी ,सरोज पारीक ,तरुण सोनी ,कौशल्या सोनी ,सुमन मारू, पार्वती सेन, चेतना वर्मा ,रिहाना आदि कि सेन समाज द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी गिरधर गोपाल भाटी ने कहा कि श्रम के प्रति निष्ठा स्वावलंबन ,आत्मविश्वास एवं स्वयं के हाथों कुछ नया करके सीखना ही अभिरुचि शिविर का मूल उद्देश्य है। विद्यालय प्रभारी भवानी सैनी ने सभी कि आभार व्यक्त किया।