
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर के तुलसीदेवी मांगीलाल हास्पीटल परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। संत भोले बाबा ने कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए। संत ने समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर करने कर सुंदर समाज के निर्माण के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। समापन दिवस पर भगवान श्री कृष्ण की सर्वोपरि लीला मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंशवध, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रोताओं को आनंद से परिपूर्ण कर दिया। मुख्य यजमान मांगीलाल तुलसी देवी सहित गणमान्य जनों ने व्यास पीठ की आरती की। इस अवसर पर रोहित शर्मा, भीकाराम शर्मा, महावीरप्रसाद शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, हनुमानमल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर 151फुट तिरंगा का उद्घाटन संत भोले बाबा, पंचायत समिति उप प्रधान केशरीचंद शर्मा, गंगासिंह विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित आदि के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रामचंद्र लेघा, पूर्व प्रधान मनोहरीदेवी शर्मा,तारादेवी शर्मा, पूर्व पार्षद इंदिरा शर्मा, रामलाल मिश्र,पं विष्णु दत्त शर्मा,गिरीश लाटा, गिरधारीलाल पारीक, श्यामलाल माली,रमेश माली,मनोज माली,अशोक भोजक,मुखराम नाथोलिया, चुन्नीलाल नाथोलिया आदि उपस्थित थे। पवन शर्मा व अशोक शर्मा ने संत भोले बाबा व आगंतुकों का स्वागत सत्कार कर आभार व्यक्त किया।