सरदारशहर एक्सप्रेस 27 मई 2023। महंगाई राहत कैंप रंगाईसर में उपखण्ड अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह चाहर एवं नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक के निर्देशन में ग्राम पंचायत रंगाई सर में रैली का आयोजन किया गया ।रैली में स्काउट के बच्चे, विद्यालय के अध्यापक , सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी ,ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने रैली में भाग लिया। रैली में सबसे आगे महंगाई राहत कैंप का बैनर लिए स्काउट की बच्चियां चल रही थी एवं उनके पीछे स्काउट के बच्चे उनके पीछे आंगनबाड़ी की महिलाएं अपने महिला समूह के साथ और अंत में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत के मुख्य मुख्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि चल रहे थे। स्कूली बच्चे अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां और कैनोपी लिए चल रहे थे।स्कूली बच्चे रैली में कैंप में जाओ कैंप में जाओ महंगाई से राहत पाओ , कैंप में जाओ कैंप में जाओ पंजीयन कराओ पंजीयन कराओ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।रैली को उपखंड अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह चाहर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर वापस कैंप आयोजन स्थल पहुंची जहां पर नायब तहसीलदारप्रहलादराय पारीक ने महंगाई राहत कैंप और सरकार की योजनाओं के बारे में रैली में भाग लेने वाले जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी । रैली से ग्राम में माहौल बहुत ही शानदार बन गया था । रैली को लेकर ग्राम वासियों में विशेष उत्साह देखा गया।रैली के आयोजन से ग्राम पंचायत में पंजीयन का प्रतिशत बढ़ा एवं ग्राम वासियों को महंगाई राहत के बारे में विस्तार से जानकारी मिली और लोगों में महंगाई राहत कैंपो के प्रति जागरूकता भी आई। सरपंच प्रतिनिधि दूलाराम ने बताया कि्। इस प्रकार के आयोजन से ग्राम वासियों में जागरूकता आती है एवं शत प्रतिशत पंजीकरण भी संभव होगा।