सरदारशहर एक्सप्रेस 3 जून 2023। भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र में स्वास्थ्य संबंधित वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मधु दीक्षित व गाइड उपप्रधान सपना लुणिया का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ दीक्षित ने कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है। शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए जीवन में दैनिक दिनचर्या का सही होना, योग व प्राणायाम का प्रतिदिन अभ्यास करना आवश्यक है। उपप्रधान लुणिया ने कहा कि अभिरुचि शिविर में बालक बालिकाऐं अपनी रुचि के अनुसार अपने हाथों से कुछ नया करके सीखते हैं। स्काउट गाइड गतिविधि बालकों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में मेंहदी व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कउट गाइड को सम्मानित किया गया। शिवर्राथियों की रुचि के अनुसार प्रतिदिन नई-नई गतिविधियों का आयोजन होता है। आज शिविर में सपना लुणिया द्वारा सभी बालक बालिकाओं को गन्ने का जूस पिलाया एवं फलाहार वितरित किया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा प्रशिक्षक इंदुबाला वर्मा अरुणा शर्मा, विनोद कुमार मीणा सुमन मारू, पार्वती सेन,दिव्या सेन कौशल्या सोनी, तरुणा सोनी आदि ने विचार व्यक्त किए।विद्यालय प्रभारी बजरंग लाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।