सरदारशहर एक्सप्रेस। श्रीभारतीय आदर्श विद्यापीठ में संस्कृत सप्ताह अंतर्गत वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत शलोक, संस्कृत भाषाया, महत्व विषय पर भाषण व निबंध श्रुतिलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सचिव राधा लाटा, प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा नारायण लाटा ,रामदेव राइका ने संस्कृत भाषा की उपदेयता पर प्रकाश डालते हुवे संस्कृत भाषा को देव भाषा बताते हुवे संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। सुशील गोस्वामी व प्रमोद लाटा ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल सारस्वत ने किया।