सरदारशहर पुलिस की बड़ी कारवाही अवैध शराब के ट्रक सहित चालक को किया गिरफ्तार

 

 सरदारशहर एक्सप्रेस 25 मई 2023। सरदारशहर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध शराब का ट्रक जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया के नरेंद्र कुमार मंडा (32) पुत्र चेतनराम जाति जाट सनवाड़ा अवैध शराब के ट्रक को पंजाब से अजमेर ले जा रहा था। हनुमानगढ़ किसनगढ़ मेघा हाइवे भोजरासर फांटा के पास सरदारशहर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कारवाई की गई। कारवाई एएसआई जयसिंह के नेतृत्व में की गई। तलाशी के दौरान ट्रक के ऊपर डीओसी पशुआहर के कटे भरकर ट्रक में केबिन बना रखा था। जिसमे अवैध शराब की 572 पेटी पायी गई। ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जप्त शराब की बाजार कीमत 45 लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने मामले को अनुसंधान में ले कर आगे  कारवाई शुरू कर दी है। कारवाही में थानाधिकारी सतपाल विश्नोई, एएसआई जयसिंह, ओमप्रकाश, नंदलाल, सत्यप्रकाश, मनीराम , करणचंद, रामचंद्र आदि टीम में शामिल थे। विशेष भूमिका में हाईवे मोबाइल सरदारशहर के  रामचंद्र बुडानिया , मनीराम , मनोज कुमार की रही।