
बुलेट पर आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ, पुलिस कसेगी शिकंजा
सरदारशहर एक्सप्रेस 27 मई 2023। आज राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना ने थानाधिकारी सतपाल विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर बुलेट मोटरसाइकिल पर आवारागर्दी करने वालों वह तेज चला कर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के राकेश चौधरी ने बताया कि शहर में बुलेट मोटरसाइकिल की तादाद बढ़ गई है और वह मार्केट में तेज चला कर आवारागर्दी करते हैं जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और साइलेंसर की आवाज तेज होने से ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ रहा है। थानाधिकार सतपाल विश्नोई ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।