सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर ग्राम पंचायत नैणासर सुमेरिया का औचक निरीक्षण श्रीमती मीनू वर्मा, उपखण्ड अधिकारी सरदारषहर, अजय कुमार तहसीलदार भानीपुरा एवं गोगराज भू-अभिलेख निरीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान आई.टी. सेन्टर बन्द मिला एवं मुख्यालय पर कोई भी कार्मिक उपस्थित नहीं मिला। बाहर बैठे आम लोग भी ग्राम पंचायत की कार्यषैली से नाखुष मिले। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैणासर सुमेरिया का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें मिड डे मील, साफ सफाई, शैक्षणिक स्तर, शौचालय आदि की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी ।विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने बाबत् निर्देषित किया गया। ग्राम पंचायत नैणासर सुमेरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर जिसकी षिकायत प्राप्त हुई थी जिसका मौका देखा गया। ग्रामीण जनों से विद्यालय में ग्राम की समस्याओं की जानकारी ली गई तहसील कार्यालय भानीपुरा का भी औचक निरीक्षण किया गया एवं आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने हेतु प्राप्त परिवादों का तुरंत समाधान निकालने बाबत् निर्देषित किया गया एवं नामान्तरण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आदि के लंबित आवदेन का तुरन्त निस्तारण करने बाबत् निर्देषित किया गया।