सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से बचाव के लायंस क्लब सरदारशहर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गिनाणी बास में जरूरतमंदों को राहत देने के प्रयास में सुभाष जांगिड़ कच्चा बस स्टैंड के आर्थिक सौजन्य से जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।

मां शारदे कन्या छात्रावास में छात्राओं को स्वेटर पुरुषोत्तम जैसनसरिया के आर्थिक सौजन्य से वितरित किए गए। जिसमें क्लब की ओर से अनिल कुमार गोयल, उमरदीन सैयद,मुबारक तुगलक, सुशील भोजक, महेंद्र निर्वाण ,डॉक्टर पूनम चंद भाटी ,घनश्याम बोचीवाल ,सागर झेडु ,राजकुमार कंदोई आदि ने सहयोग किया।

विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अध्यापक शंकर लाल, मुकेश सैनी, सरोज मेघवाल एवं सुमन शर्मा ने सहयोग किया शंकर लाल मेघवाल ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर देने के लिए क्लब का आभार जताया।