सरदारशहर एक्सप्रेस। टैगोर बाल भारती माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर में आज कक्षा 10 , 8 और 5 के सितारों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर कक्षा 10 के 93 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर प्रमोद कुमार शर्मा व 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही कक्षा 8 और 5 में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान रामावतार सेवदा , इंग्लिश मीडियम प्रभारी राधा शर्मा , विद्यालय के स्टाफ मुकेश नाई, सुरेंद्र जांगिड, सुनील सुथार , केशर प्रजापत , आरजू राव , डिंपल शर्मा हर्षिता शर्मा , नेहा मिश्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन व संचालन गुलशन चोटिया ने किया।