
सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर में आज तेजा दशमी के अवसर पर प्रथम बार वाहन ध्वाजा यात्रा को कल्याणपुर फांटा के पास स्थित वीर तेजाजी महाराज के मंदिर से खरनाल धाम के लिए विधिवत रूप से रवाना किया गया। यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए खारनाल धाम के लिए रवाना हुई, यात्रा में 50 से अधिक वाहन व 11 डीजे आकर्षक का केंद्र रहे। कार्यक्रम आयोजक टीम तेजवीर सेना के कार्यकर्ताओं कहा की ये प्रथम वाहन यात्रा है लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा करते हुए और अपने वचन को निभाने के लिए अपने जीवन की आहुति दी थी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप बैंदा, तहसील अध्यक्ष राकेश चौधरी, दलीप सिंह राजपूत बादड़िया, रमेश सारण डालमाण, पुर्णाराम छिरंग जीवणदेसर, राकेश थेच, सांवरमल जाखड़ शिव चौधरी, श्रवण गोदारा, राकेश, सुरेन्द्र ने कार्यकर्म को सफल बनाने में सहयोग किया।