
सरदारशहर एक्सप्रेस 17 जून 2023। शहर की बीहड़ बुंगली बालाजी की चारागाह जमीन को कुछ भूमाफियाओं ने 700 करोड़ की जमीन को अपने कब्जे में लेकर जमीन को ठिकाने लगाना चाहते है। इसको लेकर गौभक्तों ने बीकानेर रोड़ पर स्थित कामधेनू गौशाला में पूर्व विधायक अशोक पींचा की अध्यक्षता में सर्व समाज के लोगों ने बैठक बुलाते हुए गौचर जमीन बचाओ संघर्ष समिति का गठन करते हुए बड़ा आंदोलन बनाने की रणनीती बनाई है। गौभक्त सुखराम पारीक ने बताया कि बालाजी बीहड़ बुगंली के नीचे 132 बीगा जमीन गौचर है जिसके उपर पिछले 20 वर्षो से शहर के भूमाफियों की जनर नी हुई है। इनसे पहले भूमाफियों ने प्रशासन के साथ मिलकर न 2005 में टूट नीति से रिकॉर्ड के साथ छेड़-छाड़ करके सदरूदीन, तन्वीर मालावत, विमल आंचलिया सहित पांच लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी। उसके बाद उन्होनें इस जमीन में प्लॉट काटने का प्लान बनाया तब 2012 में गौक्तों ने बड़ा आंदोलन किया था। उसके बाद यह मामला शांत हो गया। अब वर्तमान में बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं की मिली भक्त से इस जमीन का इन भूमाफियों के पक्ष में फैसला करने का मामला सामने आ रहा है। जिसको लेकर अभी गौभक्तों ने तुरंत बैठक बुलाते हुए तेज आंदोलन करने की रणनिती बनाई गई है। गौ भक्तों ने साफ कह दिया है कि अगर इस जमीन के साथ छेड़-छाड़ की यहां पर बहुत बड़ा आंदोलन होगा। पहले भी इन भूमाफियों के सपनों पर पानी फेर दिया अभी भी इनके अंधूरे भी रहेगे । जानकारी के अनुसार यह जमीन दिल्ली की एक बड़ी पार्टी इस जमीन को लेनी चाहती है। इस मौके पर इस मौके पर सांवरमल कंमा, प्रहलादराय सर्राफ, मधुसुदनसिंह राजपुरोहित, मदन ओझा मनीराम सारण,बनवारीलाल जांगिड़, राजकुमार सोनी, राजेंद्रसिंह राजपुरोहित, शिवदयाल पारीक, पार्षद अमरचंद मीणा आदि बैठक में उपस्थित रहे।
यह जमीन शहर की सबसे कीमती होने के कारण कर रहे है कब्जा
सरदारशहर की कीमती जमीन होने के कारण सब की नजरे मटका रही है। क्योकि यह मेगा- हाईवे, शहरी क्षेत्र, बस स्टैंड के सबसे नजदीक होने के कारण यह सबसे महगी जमीन है। भूमाफिया देख रहे हैं। सपना कि अगर यहां पर प्लॉट व दुकान कट जाए तो मालामाल हो जाएंगे इसलिए इस जमीन पर सभी की नजरे टिकी हुई है।