सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एक और खुलासा

सरदारशहर एक्सप्रेस। हत्याकांड के मास्टर माइंड वीरेंद्र चारण ने दुबई से रची थी साजिश, नेपाल के रास्ते दुबई फरार हुआ था वीरेंद्र चारण, वीरेंद्र ने ही हत्या के लिए दोनों शूटर्स को मुहैया करवाए थे हथियार, कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनाकर हुआ था फरार, पुलिस रामवीर, शूटर्स नितिन फौजी, रोहित राठौड़ से करेंगी पूछपाछ, शूटर्स के मददगार रामवीर जाट को पुलिस ने कल किया था गिरफ्तार, नितिन और रोहित को देर रात चंडीगढ़ से पकड़ जयपुर ला रही पुलिस, अब कड़ी से कड़ी जोड़कर गैंगस्टर्स पर कड़ा शिकंजा कसेगी पुलिस