
सरदारशहर एक्सप्रेस 12 जुलाई 2023। ग्रामीण क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने मंगलवार को थाने में पहुंचकर अपने पिता के साथ जाने की इच्छा जताते हुए कहा कि उसके नाना-नानी उसकी आटा-साटा में शादी करना चाहते हैं। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का वर्ष 2013 में निधन हो गया था। वह फिलहाल ननिहाल में रहती है। अब उसके नाना-नानी उसकी छोटी उम्र में ही आटा-साटा में शादी करना चाहते हैं। नाबालिग ने बताया कि वह अभी कक्षा 11 में पढ़ती है और उसकी दो 14 व 12 वर्षीय बहन भी नाना-नानी के पास है। सरदारशहर में रहने वाले उसके नाना-नानी अपने बेटे की शादी करवाने के चलते उसकी आटा-साटा में शादी करना चाहते हैं। उसके नाना-नानी ने कुछ समय पहले रुपए लेकर उसका व उसकी छोटी बहनों की शादी करने का सौदा कर लिया है। यदि वे ननिहाल में रहेंगी तो उनकी शादी आटा-साटा में कर दी जाएगी। नाबालिग ने बताया कि वह अपने पिता के साथ गांव में रहना चाहती है। इधर, पिता कालूराम व मौसी संतोष देवी ने बताया कि दो बेटियां अभी भी आरोपियों के पास हैं और उन्हें डरा-धमका कर घर के कमरे में कैद कर रखा है। उन्हें भी मुक्त कराया जाए। पुलिस ने नाबालिग को उसके पिता के साथ गांव भेज दिया।