
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर के वार्ड नं. 12 संतोषी माता मंदिर सरदारशहर में तीन दिनों से लगातार बेसहारा गौ माता के लिए बन रहा है दलिया और लापसी, युवा टीम ने सर्दियों के दिनो को देखते हुए निस्वार्थ भाव से कर रहे है बेसहारा गायों की सेवा, जिसमें मनोज कुमार सोनी, दीपक नारनोली, राजकुमार सोनी, भवानी सोनी, गणेश जोशी कर रहे हैं सहयोग, गणेश जोशी ने बताया की हमारी टीम निस्वार्थ भाव से गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं हम समय समय पर टीम के आर्थिक सहयोग से इस तरह के सेवा के कार्य करते रहते है हम तीन दिन से गायों के लिए लापसी ओर दलिया बना रहे हैं जिससे सर्दियों के दिनो मे गायों को लापसी, दलिया खिलाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है