सरदारशहर एक्सप्रेस। आज स्थानीय श्याम मंदिर गिनाणी बास से श्याम प्रेमी मोहित शर्मा ने सरदारशहर से खाटू धाम कनक दंडवत यात्रा प्रारम्भ की, यात्रा से पहले श्याम मंदिर में बाबा की भव्य ज्योत आरती की गई व बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया गया।

मोहित शर्मा को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा की इतनी ठंड में जहा लोग पैदल नही चल सकते है इसमें मोहित कनक दंडवत यात्रा कर रहा है

श्याम प्रेमी संजय पारीक ने बताया की ये सरदारशहर से तीसरी दंडवत यात्रा है इससे पहले भरत मिश्र, रवि सोनी दंडवत यात्रा कर चुके हैं पारीक ने बताया की ये सरदारशहर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है

की युवाओं का मन भक्ति में लग रहा है, श्याम मंदिर में ज्योत के बाद बड़ी उत्साह और जय श्री श्याम के जयकारों के साथ मोहित को दंडवत यात्रा के लिए रवाना किया।

जगह जगह श्याम प्रेमी मोहित शर्मा का फूलो से स्वागत किया गया। दंडवत यात्रा का प्रथम पड़ाव श्री श्याम मंदिर , टांटिया कुआ रहा। जहा पर श्याम प्रेमीयो ने ताली कीर्तन कर बाबा का गुणगान किया। कनक दंडवत यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।