सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित होगा बाबा भूतनाथ का विशाल जागरण, वही शहर में पहली बार निकलेगी शिव शंकर की बारात, कार्यक्रम को सफल बना के लिए श्री भूतनाथ सेवा समिति के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। वही समिति के सीताराम शर्मा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी भोले नाथ का जागरण धूमधाम से लगेगा जिसमे गायक कलाकार बीकानेर से अजय सिंह, चीमा बाबा, विजेंद्र भार्गव भूतनाथ के भजनों की प्रस्तुति देंगे। शर्मा ने बताया की शहर में पहली बार शंकर भगवान की बारात भी निकाली जाएगी। बारात को आकर्षक बनाने के लिए स्त्याम आर्ट्स के द्वारा मनमोहक झांकियां भी सजाई जायेगी। बारात कल दोपहर 3 बजे भूतनाथ मंदिर गौशाला बास से रवाना हो कर मुख्य बाजार होते हुए प्राचीन शिवालय राज वाला कुंवा पचुंहेगी। वही राजकुमार ने बताया की शिवरात्रि के दिन बाबा का सिंगार किया जाएगा और शाम को भोले नाथ को भांग की ठंडाई का भोग लगाया जाएगा और भक्तो को पिलाई जायेगी। बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री भूतनाथ सेवा समिति के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।