सरदारशहर एक्सप्रेस। बीकाने रोड पर पानी जमा होने पर समस्या समाधान हेतु बीकानेर रोड मार्केट समिति व्यापार मंडल ने दिनांक 16 अगस्त 2024 को बैठक बुलाकर रोड़ पर पानी की निकासी, ब्रेकर सही करवाने, विद्युत पोल पर लाइट की व्यवस्था करवाने के संदर्भ में समस्या समाधान हेतु उपखंड अधिकारी महोदय सरदारशहर, सभापति महोदय सरदारशहर, आयुक्त महोदय नगर परिषद सरदारशहर, परियोजना निदेशक आरएसआरटीसी बीकानेर एवं चुरु को ज्ञापन दिए गए थे। कल गुरुवार को निखिल मिश्रा परियोजना निदेशक प्रभारी सरदारशहर से श्रीडूंगरगढ़ तक रोड आरएसआरडीसी से व्यक्तिगत मिलकर निवेदन किया गया था। मगर कोई समस्या समाधान हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया। आज शुक्रवार को व्यापारी बंधुओ ने मीटिंग बुलाई और उपखंड अधिकारी महोदय को आयुक्त महोदय को थाना अधिकारी महोदय को सूचना देकर कल दिनांक 24 अगस्त 2024 को रोड जाम करने का निर्णय लिया है। जिस पर तीनों अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में बीकानेर रोड मार्केट समिति के अध्यक्ष माणकचंद भाटी, सचिन परमेश्वर पारीक एवं व्यापारी बंधु नरेंद्र शर्मा,विकास परीक, मांगीलाल पूनिया,  हेमंत डांगी, संतोष पारीक, एडवोकेट मुनीराम सीवर, अनिल, सुनील राजपुरोहित,  प्रमोद शर्मा, बंसी लाल जी सैनी शर्मा लक्ष्मण जी राजपुरोहित जगदीश प्रजापति जयप्रकाश पारीक श्री चंद व्यास उपस्थित थे। सर्व समिति से दिनांक 24 अगस्त को रोड जाम करने का निर्णय लिया गया अध्यक्ष द्वारा सभी व्यापारियों का धन्यवाद व्यापित कर सुबह 10:00 बजे रोड पर उपस्थित रहने का निवेदन किया गया।