
सरदारशहर एक्सप्रेस 9 जुलाई 2023। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सरदारशहर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के तहत कार्यकर्ताओं ने 75 वर्षों में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए कार्यों के बारे में व परिषद की एक विशिष्ट पहल के बारे में बताया गया परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा विवेकानंद जी की प्रतिमा को दूध व पानी से साफ किया गया व उस पर माला पहना कर पुष्प वर्षा करके परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर व विद्यार्थी दिवस मनाया गया और संगोष्ठी की गई संगोष्ठी के उपरांत
सेठ बुध मल दूगड राजकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया वह सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया और वृक्ष वितरण किए गए वह गौशाला व बिड बुगली में वृक्ष व पौधारोपण किया गया तथा परिण्डे लगाए गए जिस में परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दिलख़ुश पारिक , नगर सह मंत्री बसंत पारीक ,सूर्य प्रकाश पारीक ,दीपिका शर्मा, नरेश, सुनील नायक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।