सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर के प्रमुख समाजसेवी एवम श्री लोकरंजन परिषद के संरक्षक एवम पूर्व अध्यक्ष स्व. मालचन्द डागा की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बाबू शोभाचन्द जम्मड भवन में किया गया । श्रद्धांजलि सभा मे शहर के अनेक गणमान्यजनों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य , पदाधिकारियों ने भाग लिया । सप्तऋषि वेद वेदाङ्ग ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम के विप्र बटुकों ने गीता पाठ कर सभा को प्रारम्भ किया तत्पश्चात उपस्थितजनों ने स्व. डागा के प्रति अपने उद्गार व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम में विधायक अनिल शर्मा , गांधी विद्या मंदिर , रोटरी क्लब , श्री लोकरंजन परिषद , बाबा गंगाराम सेवा समिति , कर्मभूमि सेवा संस्थान , बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था , सरदारशहर एकता मंच , ताल ट्रस्ट , व्यापार एवम उद्योग मंडल , युवा शक्ति मंच , माहेश्वरी समाज , ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम , केम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल आदि संस्थाओं द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई । इस अवसर पर खेतुलाल डागा , एडवोकेट माणक चंद भाटी , शोभाकांत स्वामी , गिरधारीलाल पारीक , सत्यनारायण जांगिड , छगनलाल सेवदा , मुरलीधर शर्मा ,महावीर प्रसाद माली , जितेन्द्र राजवी , शिवभगवान सैनी ,बाबूलाल डागा , कमलाप्रसाद जोशी , रामजीवन माटोलिया , राजेश पारीक , सम्पत राम जांगिड , सुबोध सेठिया , तेजपाल सिंह चौधरी , सुभाष चन्द्र शर्मा , दुर्गाप्रसाद चोटिया, जगदीश प्रसाद प्रजापत , राजीव व्यास , फिरोज भियानी , रवि चोटिया ,अशोक हरचंदानी , अभिषेक पारीक , राजकुमार खटोड़ , सुरेश तिवाड़ी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे । संचालन डॉ बालकृष्ण कौशिक ने किया ।