सरदारशहर एक्सप्रेस। कल सनसाईन लाईब्रेरी पीजी व कोचिंग क्लासेस की ग्राण्ड ओपनिंग सेरिमनी का विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित व नगर परिषद के वार्ड पार्षद मदन ओझा व शिक्षाविद डाक्टर पवन महर्षि, विकास पारीक व विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया रहे।

सर्व प्रथम सभी मंचसथ अतिथियों ने मां शारदे के आगे दीप प्रज्जवलित किया। 

इस अवसर पर पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने पुजा अर्चना करवाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहां कि लाइब्रेरी किसी भी शैक्षणिक संस्थान का एक महत्वपूर्ण घटक है। यह छात्रों के लिए ज्ञान के केंद्र के रूप में कार्य करता है, जहाँ वे पुस्तकों और अन्य सूचनात्मक संसाधनों के माध्यम से नई दुनिया की खोज और खोज कर सकते हैं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मदन ओझा ने लाईब्रेरी को बच्चों के लिए आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि लाईब्रेरी पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य मीडिया को प्राप्त करने या उन तक पहुँच प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं जो अध्यनरत बच्चों की शैक्षिक, मनोरंजक और सूचनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

 इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद डॉ पवन महर्षि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के विकास के अनुसार, सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्देश्य, “शिक्षा, सूचना और मनोरंजन सहित व्यक्तिगत विकास के लिए व्यक्तियों और समूहों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न मीडिया में संसाधन और सेवाएँ प्रदान करना है। 

इस अवसर पर व्याख्याता विकास पारीक ने कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए एक नवीन प्रयास सन साइन की टीम ने किया है वो निश्चित रूप से ही सार्थक प्रयास है । इस अवसर पर निदेशक मधु मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास एक छत के नीचे ही लाईब्रेरी, बच्चों के रहने की व्यवस्था पी.जी.व प्रारंभिक बच्चों की शिक्षा के लिए कोचिंग क्लास शुरू कर एक नवाचार किया जा रहा है। जो बच्चों को आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में काम कर सकती है। जो अवधारणाओं की गहरी समझ को सक्षम बनाता है। इस अवसर पर वरुण शर्मा, अशोक पारीक प्रवीण भोजक, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मांगीलाल सेवदा नितेश मुद्गल यश शर्मा विनोद जोशी बजरंग सेवदा, राकेश शर्मा, राजाराम मिश्र रामलाल शर्मा राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद कार्यकर्ताओं ने आये हुए अतिथियों का माला व मुमेनटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्र ने किया।