सरदारशहर एक्सप्रेस। बीकानेर रोड़ मार्केट सोसायटी के व्यापारियों ने रोड़ पर गंदे पानी की समस्या को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर के और रोड़ पर टायर जलाकर कर किया रोड़ जाम व प्रदर्शन, रोड़ जाम के बाद दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अधिकारियों की समझाइश वार्ता शुरू हुई जो सफल हुई। तहसीलदार ने लिखित में पांच दिन का समस्या का समाधान का दिया आश्वासन,  इसके बाद सभी व्यापारी बंधूओ ने सर्व सम्मति से जाम हटाने का निर्णय लिया,  धरने पर अध्यक्ष एडवोकेट माणक भाटी, सचिव परमेश्वर लाल पारीक, कोषाध्यक्ष मांगीलाल पारीक, व्यापारी नरेंद्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, मांगीलाल पूनिया, गोपी कृष्ण शर्मा, विकास परीक, सुनील राजपुरोहित, रमेश राजपुरोहित, जयप्रकाश पारीक, बंसीलाल सैनी, जगदीश प्रजापत, कैलाश प्रजापत, हेमंत डान्गी, संतोष पारीक एडवोकेट, गिरधारी प्रजापत, रामावतार सैनी, श्यामलाल बॉचीवाल, हरिओम प्रजापति, भैराराम शर्मा, कैलाश राजपुरोहित, चंपालाल पापटान, गणपत दान चारण, रामचंद्र जांगिड़, भादरमल जांगिड़, परमेश्वर जांगिड़ एवं सभी व्यापारी बंधु उपस्थित थे जिन्होंने रोड जाम के दौरान अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।