सरदारशहर एक्सप्रेस। आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग जगन्नाथ टीला पातलीसर बड़ा, सरदारशहर में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आने वाली जन्माष्टमी पर स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया । विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष सुभाष पारीक की अध्यक्षता में संपन्न हुए वर्ग में मोहित बोचीवाल द्वारा भारत के पराक्रम से परिपूर्ण इतिहास एवं वर्तमान में हिंदुत्व के समक्ष चुनौतियां एवं उनके समाधान के विषय में बौद्धिक प्रस्तुत किया गया। जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा द्वारा समरसता एवं कोषाध्यक्ष प्रेमचंद तूनवाल द्वारा आदर्श हिंदू घर विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। जगन्नाथ आश्रम के महंत रामनाथ द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वचन प्रदान किया। इस प्रशिक्षण शिविर में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री गजानंद दाधीच, जिला उपाध्यक्ष गोपीकृष्ण शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल पारीक, प्रखंड मंत्री रोहिताश सहदेवड़ा मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष सुभाष पारीक ने जिला गौ सेवा एवम गौ संवर्द्धन प्रमुख पद पर विक्रम जोशी एवम बजरंग दल जिला सह संयोजक पद पर राहुल सोनी को नवीन दायित्व प्रदान किया तथा प्रखंड सरदारशहर हेतु उपाध्यक्ष लीलाधर खेड़ीवाल, सह मंत्री रवि सोनी, विधि प्रमुख रितेश चौहान,धर्म प्रसारप्रमुख मुकेश अग्रवाल, गौ सेवा एवम गौ संवर्धन प्रमुख नारायण भोजक, बजरंग दल सह संयोजक गौरव भोजक एवम रोहिताश नाथ, सह सत्संग प्रमुख राजूदान चारण, सेवा प्रमुख जगदीश सोनी, प्रचार प्रमुख गोविन्द सैनी को दायित्व प्रदान किया गया तथा ग्राम समिति हेतु ग्राम दुलरासर अध्यक्ष प्रयागराज पारीक, मंत्री पवन पुरोहित को नवीन दायित्व प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव दयाल पारीक द्वारा किया गया। इस वर्ग में उपस्थित रहे। महेन्द्रवर्मा,श्रीपाल बारठ,पंकज, सुनील, राजकुमार, राजू चरण, दीनदयाल, नवरंग, देव कुमार ,योगेश, अरुण, मनोज , नरेश, सूरज दान, रुगसिंह ,पवन कुमार ,अरविंद