
सरदारशहर एक्सप्रेस 29 मई 2023। ग्राम पंचायत मुख्यालय भोजरासर, राजासर पंवरान में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान का उप प्रधान केशरीचन्द शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपप्रधान ने सभी विभागों के काउंटर पर जाकर प्रत्येक विभाग की कार्य प्रणाली और विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा महंगाई राहत कैंप के काउंटर पर जाकर आमजन द्वारा करवाए जा रहे पंजीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके पश्चात सभी अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उप प्रधान शर्मा ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक कार्य करने तथा महंगाई राहत के तहत शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में उप प्रधान ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अपने आप में एक बहुत बड़ी योजना है इस योजना से सभी लोग जुड़े ताकि परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने पर परिवार को आर्थिक मुसीबतों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया की सभी ग्रामीण इन कैंपों का अधिक से अधिक फायदा उठाएं ताकि आप सभी लोगों को राज्य सरकार की ग्रामीण क्षेत्र के लिए घोषित सभी नो फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे। ग्राम वासियों ने उप प्रधान और उनके साथ आये सभी लोगों का शाल उढाकर, साफा पहनाकर सम्मान किया। शिविर में उपखंड अधिकारी बिजेंद्रसिंह, विकास अधिकारी जगदीशप्रसाद व्यास, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, सरपंच लालचंद, जितेन्द्रसिंह राजवी , रामलाल सारण, हरलाल बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।