
सरदारशहर एक्सप्रेस। विप्र फाउंडेशन सरदारशहर ने सर्दी से बचाव के लिए ११ गर्म रजाइयों थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई को सुपुर्द किया गया है। इस अवसर पर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने विप्र फाउंडेशन सरदारशहर को सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निसंदेह हमें हर सामाजिक कार्यों में आगे रहने से दुसरो के लिए भी प्रेरणादायक उद्धरण है।
विप्र फाउंडेशन व सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप झिकनाडि़या ने अपनी मां स्वं चन्दा देवी की स्मृति में प्रेरकिय कार्य करने पर संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील मिश्र ने झिकनाडि़या परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप झिकनाडि़या ने भविष्य में भी विप्र फाउंडेशन की प्रेरणा से सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन सरदारशहर के तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया नगर अध्यक्ष अशोक पारीक व देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा ने थानाधिकारी व उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि निसंदेह हम संगठन के साथ साथ सामाजिक दायित्व को बखूबी निर्वहन करते हुए सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन संरक्षक बंजरग लाल दिक्षित, मदनलाल बबेरवाल, रवि मिश्रा अमरदीप शर्मा जैतसीसर भवानी शंकर बोचिवाल ताराचंद शर्मा आदित्य पारीक सहित सैंकड़ों विप्रजन उपस्थित थे।