
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर विप्र फाउंडेशन द्वारा सामाजिक समरसता को बढ़ाते हुए फिल्मी कलाकार सोनु मिश्रा का सम्मान समारोह रेल्वे स्टेशन स्थित रामल्ला मन्दिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन सरदारशहर के तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया नगर अध्यक्ष अशोक पारीक व देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कलाकार सोनु मिश्रा को विप्र फाउंडेशन की तरफ से सांफा,दुपट्टा पहनाकर व रामल्ला का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि कला ईश्वर का दूसरा रूप होता है। हर व्यक्ति के पास अद्वितीय कला नहीं होती है। जिसके पास अद्भुत व कलात्मक कला होती है, वह कलाकार कहलाता है। संस्कृति कलात्मक रूप धारण किए होती है, तभी वह संस्कृति कहलाती है, इसलिए जो कला होती है, जो कलाकार होते हैं वे एक तरह से संस्कृति का ही पालन कर रहे होते हैं। इसीलिए यदि कला एवं कलाकार का सम्मान किया जाएगा तो यह संस्कृति के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन सरदारशहर के संरक्षक मण्डल के बंजरग लाल दिक्षित ने कहा कि कला व्यक्ति की दृष्टिकोण को बदल सकती है और उसे समाज के विभिन्न पहलुओं को देखने का नया दृष्टिकोण प्रदान कर सकती है। यह लोगों को विचार करने के तरीके में बदलाव ला सकती है और उन्हें समाज में सुधार की दिशा में प्रेरित कर सकती है। कला का एक महत्वपूर्ण कार्य समाजिक संदेशों को साझा करना है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री सुनील मिश्र ने कहा कि किसी भी कलाकार को अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पित और भावुक होना जरूरी है।
जुनून : रचनात्मकता, समर्पण और भावुकता और कड़ी मेहनत करने वाले कलाकारों को सफलता जरूर मिलती है। जुनून का भावना से भी गहरा नाता है। योग्यता और निपुणता एक सच्चा कलाकार अपने क्षेत्र में योग्यता और निपुणता दिखाता है। उनका कार्य उच्च गुणवत्ता,क्रियात्मकता, और विचारशीलता का प्रमाणित करता है। यहां तक कि उनका काम अनुभव, तकनीकी मास्टरी, और सृजनशीलता से परिपूर्ण होता है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल जोशी ने विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित किये जा रहे सामाजिक समरसता के कार्यों पर प्रशंसा करते हुए कहा कि निसंदेह समय समय पर समाज की ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनके कार्य करने की शक्ति डबल होती है,ओर वो निसंदेह प्रगतिपथ पर ऊंचाईयों की ओर संचलन करते हैं।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन सरदारशहर टीम के मदनलाल बबेरवाल, मांगीलाल सेवदा, सुरेन्द्र गुड्डू पारीक, मनोज शर्मा, दयाल सिंह राजपुरोहित, पंडित राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कन्हैयालाल सेवदा, राजाराम मिश्र, हर्षित , जनार्दन मिश्र, कृष्णा शर्मा, पवन स्वामी, हेमन्त स्वामी, हिमांशु शर्मा, मंयक शर्मा, मनीष सैनी, कैलाश वर्मा सहित सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।