सरदारशहर एक्सप्रेस। माहेश्वरी ट्रस्ट के तत्वाधान में माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा संपूर्ण माहेश्वरी समाज के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरण का कार्यक्रम रखा गया। माहेश्वरी युवा संगठन के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

जिसमें उपस्थित राजकुमार खटोड़, गजानंद मिमानी, मुकेश मिमानी, गोविंद झंवर, अंकित मुंधरा,सतीश मुंधारा,विशाल चांडक, भावेश करनानी और निखिल तोषनीवाल उपस्थित रहे। संगठन के युवा ने कहा की आगे भी समाज की ओर से ऐसे कार्य निरंतर किए जाएंगे।