
सरदारशहर एक्सप्रेस 19 जून 2023। सरदारशहर पुलिस थाने में सोमवार को वार्ड 37 की एक महिला ने एलएनटी कंपनी के एक ठेकेदार सहित पांच जनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। वार्ड 37 के आबिदा पत्नी अयूब सैयद ने सोमवार को मामला दर्ज करवाया कि रविवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर का काम कर रही थी, तभी अचानक नल से पानी बंद हो गया, तो उसने घर के बाहर जाकर देखा। इस दौरान एलएनटी कंपनी के लोग खुदाई व रोड रिपेयर कर रहे थे। महिला का आरोप है कि काम कर रहे लोगों ने उसके नल का कनेक्शन काट दिया। जिस पर उसने एलएनटी के ठेकेदार राजपाल पुत्र रामूराम निवासी कादिया रतनगढ़ और उसके साथ लगे मजदूर अशोक, कल्पेश, विद्याधर और गोपाल को पाइप काटने की शिकायत की और वापस जोड़ने का कहा। जिस पर आरोपी उसे मां बहन की गंदी गालियां निकालने लगे। साथ ही कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया। इस दौरान सभी ने लात घूंसो से मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान जब शोर मचाया तो मोहल्ले के जुबेर,बिलाल, इमरान और अन्य मोहल्ले के लोग इकठ्ठे हो गए। इस दौरान लोगों को इकठ्ठा होता देख गोपाल ने एक औजार उठाया और मुझे मारने की कोशिश की। इस दौरान जैसे तैसे खुद को बचाया और मोहल्ले के लोगों ने मुझे छुड़ाने की कोशिश की, किसी ने पुलिस के आने की बात कही। जिस पर आरोपी मौके पर ही अपना सामान छोड़कर भाग छूटे।