सरदारशहर एक्सप्रेस 5 जून 2023। सरदारशहर पुलिस थाने में रविवार को चार जनों के खिलाफ खेत में घुसकर एक दंपति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वार्ड 8 निवासी भीखाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसके दादा रामूराम गुर्जर के नाम से नए रीको औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण दिशा में एक पुश्तैनी खेत है। जिसका आधा हिस्सा उसके पिता व आधा हिस्सा उसके चाचा मदनलाल के हिस्से में है। हम चार भाई है। जिनकी खेत में हिस्सा पाती है। 30 मई को सुबह 11 बजे वह व उसकी पत्नी पेपा देवी खेत गए तो राजू उर्फ झिंडू पुत्र मदनलाल गुर्जर, पत्नी सजना देवी, पुत्र ललित व संदीप निवासी वार्ड 6 ने एक राय होकर उसके खेत में घुसकर लाठियों एवं कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिसके कारण उसके गंभीर चोटे आई है। इस दौरान उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।