
सरदारशहर एक्सप्रेस 21 जून 2023। शहर के वार्ड 15 निवासी एक महिला ने अपने ही देवर के परिवार के खिलाफ घर पर ईंट पत्थर फेंकने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि वार्ड 15 निवासी लीलादेवी पत्नी बद्रीनाथ राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया है। कि मैं एक विधवा महिला हूं बहादुरसिंह कॉलोनी वार्ड 15 में अपनी पति द्वारा खरीदी गई जमीन पर निर्मित मकान में बच्चों के साथ रहती हूं, मेरा देवर मदनसिंह पुत्र गौरवसिंह राजपुरोहित अपने परिवार के साथ मेरे पड़ोस में रहता है, जो मेरे मकान पर कब्जा करना चाहता है और आए दिन मुझे मकान से बेदखल करने के लिए लड़ाई झगड़ा करता है, मंगलवार को मैं और मेरे दो पुत्र संपत और भेरू घर पर थे, सुबह वक्त करीब 8:30 बजे मदनसिंह और उसकी पत्नी चंदादेवी, मदन सिंह के दो पुत्र वासुदेव और नरेंद्र तथा पुत्री गुड्डीकंवर एक राय होकर हाथों में लाठी, डंडे,पत्थर लेकर आए और नाजायज रूप से हमारे घर में घुसने के लिए दरवाजे को लाठी-डंडों से पीटने लगे, और हमें गंदी गालियां निकालते हुए घर का दरवाजा खोल लिया व घर के बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे, हमें जान से मारने के इरादे से घर पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मेरे घर में खड़ी गाड़ी छतिग्रस्त हो गई, इन लोगों ने हम पर पत्थरों से हमला कर हमें पूरी तरह भयाक्रांत कर दिया, और कहा कि अगर जिंदा रहना है तो मकान हमें सौंपकर यहां से चली जाओ, वरना तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे, हमने शोर मचाया और पुलिस को फोन किया तो यह लोग आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए, यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो आए दिन झगड़ा फसाद करते रहते हैं, जिन पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है, यह लोग मेरे घर पर कब्जा करने के लिए पहले भी हमारे साथ वारदात कर चुके हैं, इनके द्वारा हमारे साथ कभी भी कोई गंभीर घटना कारीत की जा सकती है, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।