सरदारशहर एक्सप्रेस। एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में चल रहे महिला जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ कविता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मर्म विशेषज्ञ डॉ चिरंजी दीक्षित द्वारा स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली के उपाय व महिला स्वास्थ्य हेतु योग, प्रणायाम की महता तथा डॉ मधु दीक्षित द्वारा हार्मोनल असंतुलन के कारण व निवारण पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ सुनीता मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम कड़वासरा ने किया।