
सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय लोकसांस्कृतिक संस्था श्री लिकरंजन परिषद द्वारा लगातार 5वें वर्ष जरूरतमंदों हेतु रजाई वितरण कार्यक्रम वरिष्ठ अधिवक्ता माणक चंद भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । उल्लेखनीय है कि इस संस्था द्वारा शहर के उदार भामाशाहों के सहयोग से हर वर्ष 1100 रजाईयों का वितरण किया जा रहा है । बाबू शोभाचन्द जम्मड भवन में आयोजित 5वें रजाई वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल बोथरा के अलावा श्रीमती सरिता बोथरा , ऊषा बरडिया , अजय कुमार आंचलिया , व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ , युवा समाजसेवी शिवरतन कंदोई , प्रकाश बुच्चा , चुन्नीलाल नाथोलिया आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे जिनका कार्यक्रम संयोजक शोभाकांत स्वामी , सह संयोजक शम्भूदयाल पारीक , मुखराम नाथोलिया , महावीर प्रसाद माली , शंकरलाल प्रेमाणी , गौरीशंकर कंदोई , मनोजकुमार सैनी , पार्षद नरेंद्र नाई , सम्पत राम जांगिड़ आदि ने स्वागत किया ।