
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड , शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर, एवं अंधता नियंत्रण समिती जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मरहूम हाजी नूर मोहम्मद आगीवान की पुण्य स्मृति में आगीवान परिवार सरदारशहर के स्थानीय आर्थिक सौजन्य से अर्जुन क्लब राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार 10 मार्च को निशुल्क मोतियाबिंद जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ तहसीलदार श्रीमान किशन लाल मीणा ने दीप प्रज्वलित करके किया जिसमें 280 रोगियों की जांच करके 92 रोगियों का चयन शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की डॉक्टर स्नेहा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया । 80 रोगियों को जांच के उपरांत चश्मा दिए गए लायंस क्लब के अनिल गोयल ने बताया कि शिविर के अंतर्गत चयनित रोगियों का बस द्वारा जयपुर ले जाकर मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा । बस में आना-जाना दवाई लेंस इत्यादि सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। लायंस क्लब के अनिल गोयल , सुशील भोजक, मुबारक तुगलक , सत्यनारायण जांगिड़ ,राजकुमार कंदोई , आसकरण सोनी,सागर झेडु,महेंद्र निर्वाण, डा. पूनम चंद भाटी ,घनश्याम बोचीवाल, कैलाश भाटी , देवचन्द सोनी, राशिद बेहलीम, सुभाष जांगिड, उपस्थित रहे हमीद आगीवान,फूसदास स्वामी , सुमन कंवर ,अयूब ने अपना सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।