सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। सोमवार 18 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा । सोमवार 18 मार्च दोपहर 2:15 बजे महिला संगीत, रात्रि को 8:15 बजे श्री श्याम दीवाने संकीर्तन । मंगलवार 19 मार्च प्रातः 9:15 श्री श्याम बाबा का दुग्ध अभिषेक । रात्रि को 8:15 बजे सुंदरकांड । बुधवार 20 मार्च को विशाल शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे, विशाल जागरण रात्रि में 9:15 बजे । गुरूवार 21मार्च श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रातः 9:15 जागरण के मुख्य कलाकार – राकेश रोड़ा एंड पार्टी। हिम्मतसिंह राजवी, गिरधारीलाल प्रजापत मीटिंग का आयोजन कर कार्यक्रम निर्धारित किए गए मीटिंग में उपस्थिति अध्यक्ष गोविंदराम प्रजापत, मंत्री कन्हैयालाल पांडिया , दीनदयाल सेवदा अशोक कुमार पेड़ीवाल, पवन पेड़ीवाल, लालबहादुर सेवदा,भगवतीप्रसाद लखोटिया, सुनील मोदी पंकज नवहाल, मनीष सैनी भरत जोशी,निर्मल नवहाल,हरीकृष्ण शर्मा, राजेश चोटिया, दीपेश चौहान मंदिर पुजारी श्यामसुंदर नवहाल ने मीटिंग की जानकारी दी