सरदारशहर एक्सप्रेस। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीसर भेड़वालिया के विद्यालय प्रांगण में 68 वीं जिला स्तरीय प्राथमिक /उच्च प्राथमिक 14 वर्षीय नेट बॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बालिका वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीसर भेड़वालिया,उप विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैउवा (राजगढ़)तृतीय स्थान प्राप्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हीराजसर(चूरू)की टीमों और बालक वर्ग में विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हीराजसर उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीसर भेड़वालिया तृतीय स्थान प्राप्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैउवा (राजगढ़) की टीमों के खिलाड़ियों एवं उनके प्रभारी शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

समारोह में सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों और गांव के समस्त अतिथियों का माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के होनहार छात्र विष्णु सिद्ध को 17 वर्षीय आयु वर्ग में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि सीबीईओ अशोककुमार पारीक, विशिष्ठ अतिथि डीएसपी अनिलकुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ममता कुमारी ने की। सीबीईओ अशोक पारीक ने विद्यार्थियों को खेलों में निरंतर अभ्यास जारी रखते हुए सभी खेल प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करके ब्लॉक का नाम रोशन करने का आह्वान किया।इस अवसर पर डीएसपी अनिलकुमार ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व समझाया और अच्छी शिक्षा हासिल करने हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स एवं गांव के सभी भामाशाहों को सम्मानित किया गया।गांव से पधारे सभी भामाशाहों,गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियों ने विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका श्रीमती नीतू तोमर का विशेष आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के निष्पक्ष एवं कुशल आयोजन करवाने हेतु विद्यालय स्टाफ की सराहना की।खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन संस्था प्रधान ममता कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया समापन की घोषणा उप प्राचार्य प्रमोद कुमार सेवदा के द्वारा की गई। समापन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि हेतराम मेघवाल, हरजीराम मेघवाल, मनसा राम मेघवाल, सांवरमल सारण, पन्नालाल सहु,सहीराम सारण, पूर्व सरपंच शिवनारायण शर्मा,उप सरपंच विजय कुमार सारण, सहीराम सहू, महावीर सहू,मोहन पूरी गुसांई,भगवान राम फगेड़िया,महावीर सारण, किशन नायक,श्योजीराम सारण, भंवर लाल सारण, उगमीचंद सारण, रामनिवास कड़वासरा,बजरंगलाल सहू, श्योप्रसाद शर्मा आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मच संचालन भंवरसिंह और जयप्रकाश ने किया।