
सरदारशहर एक्सप्रेस 22 जून 2023। शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के द्वारा आज सरदारशहर के राजकीय एसबीडी कॉलेज में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ मोनिका सैनी व सह संयोजक भरत गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आज स्थानीय राममंच स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई।इसके बाद राममंच से राजकीय एसबीडी पीजी कॉलेज तक गांधी दर्शन समिति के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । वही राजकीय एसबीडी कॉलेज के सभागार में हुए उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
प्रशिक्षण शिविर में डॉ आर डी सैनी, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग , डॉ दुलाराम सारण, अध्यक्ष, राजस्थान साहित्य अकादमी, सिद्धार्थ सिहाग, जिला कलक्टर, अरविंद ओला, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विजेंद्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी, हिमांशु दुगड,अध्यक्ष, गांधी विद्या मंदिर , केशरी शर्मा, राजकरण चौधरी, सभापति, उप प्रधान केशरी चंद शर्मा पंचायत समिति, ,कमलेश महरिया तहसीलदार,जगदीश प्रसाद व्यास, विकास अधिकारी पंचायत समिति,डॉ मोनिका सैनी, संयोजक आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन भरत गौड़ ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।