सरदारशहर एक्सप्रेस 19 मई 2023। शहर की भारतीय आदर्श विद्यापीठ व आदर्श क्रिएटिव स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज विज्ञान व कॉमर्स संकाय बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आदर्श प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।आदर्श प्रतिभाओं में साइन्स बॉयज तहसील टॉपर हर्षित शर्मा 95% ,चेतन्य जोशी 94.40% ,आशीष रणवा 94% ,भूमिका स्वामी 93.40%,हिम्मत सिंह 93 %,अनुज मीणा 93% ,बलराम पारीक 92.8%,मोहित स्वामी 91.4%,अशोक स्वामी 91.40%,गौतम उपाध्याय 91.40%,,पंकजकुमार 90.20%,कृष्ण पारीक 90%,कृषि संकाय में तहसील स्तर पर प्रथम सुनीता कस्वां 93.60%,पूजा 93.20%,पूजा सुथार 91.40% कॉमर्स में तहसील स्तर पर प्रथम प्रीतम सैनी 93%, हर्षित स्वामी 91.80% सहित 80% से अधिक अंक आये 96 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । आदर्श गौरव आशीष रणवा के PCB में सर्वाधिक 98.30% व अशोक माली के गणित में 100 अंक,दीनदयाल सारण व चेतन्य जोशी के बायो में 100 अंक ,पूजा के रसायन विज्ञान में 100 अंक आने पर विशेष सम्मान किया गया । समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक ,गुरुजन व विद्यार्थी उपस्थित थे ।प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विद्यालय का अपने गरिमामय ट्रेक रिकॉर्ड को कायम रखते हुए शानदार परीक्षा परिणाम रहा है उन्होंने बताया कि 96 विद्यार्थियों के 80 % से अधिक अंक आना व PCM /PCB में 50 से अधिक विद्यार्थियों के 90%से अधिक अंक आना गुरुजनों व विद्यार्थियों के कड़े परिश्रम का प्रमाण है । सचिव राधा लाटा ने साइन्स बॉयज वर्ग ,कृषि संकाय व कॉमर्स संकाय में तहसील टॉप का त्रिवेणी संगम के लिए समस्त अभिभावकों ,गुरुजनों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने आदर्श द्वारा इन वर्ष प्रारम्भ की जा रही फाउंडेशन क्लासेज की भी जानकारी दी । उन्होंने कृषि संकाय की समस्त बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली 15000 रुपये की योजना पर भी प्रकाश डाला ।सम्मानित होने वाली आदर्श प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का श्रेय आदर्श टेस्ट सीरीज ,आदर्श महासंग्राम व वर्ष पर्यंत चलने वाली मोटिवेशनल क्लासेज को दिया । कार्यक्रम का संचालन हेमलता महर्षि व रामकुमार शर्मा ने किया ।