
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर से रतनगढ़ जाने वाली मेगा हाईवे पर लधासर के पास रात 11:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में नगरपालिका के लेखाधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा स्विफ्ट कार और एक ट्रॉलो की जबरदस्त टक्कर के कारण हुआ। मृतकों की पहचान सरदार शहर के अरुण सोनी, पंकज सोनी और डिंपल सोनी के रूप में हुई डिंपल सोनी जो वर्तमान में श्रीगंगानगर में रह रहे है। तीनों नागौर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर सरदारशहर लौट रहे थे। हादसे के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अरुण सोनी रतनगढ़ नगरपालिका में लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे तारानगर और सादुलपुर नगरपालिका में कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के पद पर सेवाएं दे चुके थे। चिंताजनक बात यह है कि सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार गंभीर सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अब तक कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है। इस दुर्घटना की खबर सरदारशहर में फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
आज रतनगढ़ नपा ओर सरदारशहर नगर परिषद रहेगी बंद
रतनगढ़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक अरुण सोनी रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी पद पर कार्यरत थे अरुण सोनी सरदारशहर नगर परिषद में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। ऐसे में आज नगर पालिका रतनगढ़ और नगर परिषद सरदारशहर दोनों में हादसे की सूचना के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया। वही आज सरदारशहर स्वर्णकार समाज ने भी आज स्वर्णकार अपने प्रतिष्ठान बंद रखे ऐसी अपील की हैं।
मांगलिक कार्य मे शामिल होकर लौट रहे थे वापिस
मांगलिक कार्य मे शामिल होकर सरदारशहर जा रहे थे। तीनों ही मृतक रिश्ते में भाई बताए गए हैं। मामले के अनुसार रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी 42 वर्षीय अरुण सोनी रतनगढ़ में ही एक मांगलिक कार्य में शामिल होकर रिश्ते में अपने भाई 32 वर्षीय पंकज सोनी व 35 वर्षीय डिम्पल सोनी निवासी सरदारशहर के साथ एक ही कार में सवार होकर गत रात सरदारशहर जा रहे थे। तभी मेगा हाइ पर एक ट्रक सरदारशहर से रतनगढ की तरफ आ रहा था। हाईवे पर गांव देवीपुरा के पास ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रक हाइवे पर पलटी खा गया। कार सवार सभी लोगों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। मृतक अरुण सोनी रतनगढ़ नगरपालिका और सरदारशहर नगरपरिषद में लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे तारानगर और सादलपर, नगरपालिका में कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के पद पर रह चुके हैं।सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा कि अरुण सोनी सरदारशहर नगर परिषद में लेखाधिकारी पद पर कार्यरत थे। विधायक ने कहा कि एक ही परिवार के तीन लोगों का यू चले जाना सरदारशहर के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह में तीन बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं इसलिए मैं सभी से निवेदन करता हूं कि अपने वाहन को धीमी गति और सुरक्षा के साथ सावधानी पूर्वक चलाएं। मृतकों में सरदारशहर के 50 वर्षीय अरुण सोनी, 32 वर्षीय पंकज सोनी और सरदारशहर के परिवार में गंगानगर निवासी डिम्पल सोनी सहित तीनों नागौर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर सरदारशहर लौट रहे थे। हादसे के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।