सरदारशहर एक्सप्रेस 5 जुलाई 2023। आदर्श पार्थ क्रिएटिव इंस्टीट्यूट में आदर्श गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें NDA में चयनित देवांक सरावग पुत्र धर्म चंद जाट ,सीनियर के साथ IIT में चयनित भौमिक धौलपुरिया पुत्र अशोक धौलपुरिया ,सीनियर के साथ NEET में चयनित दीनदयाल सारण पुत्र मनीराम के साथ NEET चयनित राकेश स्वामी पुत्र मदनलाल ,विनय शर्मा पुत्र डॉ प्रवीण शर्मा ,निर्मल सांडेला पुत्र नथमल ,केशव खेड़ीवाल पुत्र प्रदीप खेड़ीवाल ,पूजा गोदारा पुत्री बजरंगलाल ,भावना सुथार पुत्री ताराचन्द सुथार ,अंशुजा पारीक पुत्र संतलाल , NIT में चयनित हर्षा अग्रवाल पुत्री रवि अग्रवाल को साफा व माला पहना कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित अभिभावक वृद्धिचंद खेड़ीवाल ,धर्म चंद जाट ,रवि अग्रवाल ,सोहनलाल गोदारा ,प्रदीप खेड़ीवाल ,संतलाल पारीक ,मनीराम सारण ,बजरंग लाल गोदारा नथमल सांडेला ,देवेंद्र धौलपुरिया ,हरलाल सांडेला ,राजू देवी ,डॉ सरिता शर्मा का शॉल पहना कर सम्मान किया गया । समारोह में प्रधानाचार्य ममता शर्मा , श्यामसुंदर गिल ,तपेश मिश्र ,भगवती शंकर शर्मा ने चयनित आदर्श प्रतिभाओं के कड़े परिश्रम की प्रशंसा करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी बताया। अभिभावकों ने आदर्श पार्थ क्रिएटिव इंस्टिट्यूट के प्रयासों की जम कर तारीफ की । सम्मानित होने आदर्श प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया । सचिव राधा लाटा ने संस्थान की भावी गतिविधियों की जानकारी देते हुए इस त्रिवेणी सफलता को शहर के लिए मील का पत्थर बताया । इस अवसर पर आदर्श पार्थ फैकेल्टी द्वारा आपके सपने ,हमारा प्रयास पर एक चल चित्र प्रदर्शित किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक ,स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सन्चालन अभिषेक सर व रुद्र सर द्वारा किया गया ।