
सरदारशहर एक्सप्रेस 5 जनवरी 2024 | शहर में अयोध्या से आए हुए अक्षय पूरे शहर में वितरित किए जा रहे हैं आज शोभायात्रा अक्षय कलश यात्रा विश्वकर्मा बस्ती बालाजी माता जी मंदिर से होते हुए कच्चा बस स्टैंड बालाजी मंदिर कम्मा गेस्ट हाउस में पहुंची। इस यात्रा में अमरनाथ भूतनाथ आश्रम के महंत सोमवर नाथ व कार सेवक सुखराम पारीक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखाराम पारीक की, शोभायात्रा में पधारी माता बहनों में अपार जोश और उत्साह के साथ जय श्री राम के नारों से उद्घोष किया। सुखाराम पारीक ने कहा की हमारे कर्म अच्छे है जो हम अयोध्या में श्री राम को 500 वर्षो बाद मंदिर में विराजमान होते देख रहे हैं पारीक ने यात्रा में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया।