
सरदारशहर एक्सप्रेस 8मई 2023 । हाल ही में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा घोषित एआईबी 17 के नतीजो में , राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह शेखावत पुत्र सत्यनारायण सिंह ने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। शेखावत ने बताया कि वकालत के क्षेत्र में गुणवत्ता मानक स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह एक प्रमाणन परीक्षा है जिसमे उतीर्ण होने के बाद ही अधिवक्ताओ को सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस मिलता है । ओर वो भारत की सभी अदालतों ओर न्यायाधिकरणों में प्रेक्टिस करने के योग्य हो जाते है ।
गौरतलब है की मूलतः झुंझुनूं जिले से सम्बंध रखने वाले शेखावत ओर इनका परिवार कस्बे में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वालो में रहे है ,कस्बे में राजस्थान पत्रिका की नींव इनके स्व दादा जी जीवन सिंह और पड़ दादा लास नायक शिव सिंह ने रखी जिसे इनकी माता जी सुनीता कंवर आज भी सम्भाले हुए है। वहीं इनके स्व पिताजी डाक विभाग से सेवानिवृत्त अफसर थे। शेखावत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्व दादी सा आनंद कंवर, काको सा काकी सा , अपने छोटे भाई डॉ अक्षय ,इंजीनियर करणी सिंह, और धर्मपत्नी डॉ तनुजा बीदावत एवम समस्त परिजनों को दिया है।